लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 07-धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, एआरओ, प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में आज दिनांक 12 मई 2024 को एनआईसी कार्यालय में मतदान केन्द्रवार ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया।
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए रेडमाइजेशन किया गया है। इससे प्रत्याशियों को ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे।
सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट द्वारा जिला प्रशासन द्वारा रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीआईओ सुनीता तुलस्यान समेत प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट उपस्थित रहें।