Table of Contents
Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री hemant soren हेमंत सोरेन फिलहाल ED की गिरफ्त में है। जमीन से जुड़े घोटाला मामले में अब उनकी मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में CM Hemant Soren एवं अन्य के ख़िलाफ मिले साक्ष्य को ED ने झारखंड सरकार से साझा करते हुए उचित कार्रवाई की अनुशंसा की है।
वहीं ED ने मुख्य सचिव को 30 मार्च 2024 को विशेष अदालत में Jharkhand के पूर्व CM Hemant Soren, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, विवादित जमीन के मालिक राज कुमार पाहन व एक अन्य सहयोगी हिलेरियस कच्छप के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट से पत्र भेजकर उन्हें अवगत कराया गया है।
ED ने Jharkhand के मुख्य सचिव को पत्र लिख कराया अवगत
Jharkhand के मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से ED ने बताया है कि जमीन घोटाला मामले में दर्ज केस में अनुसंधान के क्रम में सरकारी अधिकारियों व जमीन दलालों के गठजोड़ का भंडाफोड़ हुआ था, जिसके आधार पर रांची के सदर थाने में एक जून 2023 को बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी।

वहीं इसी केस के आधार पर ED ने 26 जून को एक दूसरा केस दर्ज किया था जिसके अनुसंधान के क्रम में आरोपित भानु प्रताप कुछ अन्य लोगों के साथ इस अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य भी शामिल हैं।
ED ने बताया कि भानु प्रताप की मदद से ही Hemant Soren ने जमीन पर किया था कब्जा
पत्र के माध्यम से ED ने बताया कि भानु प्रताप की मदद से ही Hemant Soren ने बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया। अनुसंधान के क्रम में ED ने छह मार्च 2024 को छापेमारी में सीएमओ पिंटू अर्जेंट लिखा हुआ एक भूरे रंग की फाइल को जब्त किया था जिसके 44 पन्ने थे, जो 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा था और इस पर सीएम बड़गाईं, भुईंहरी लिखा हुआ था। ED ने उक्त जमीन को अस्थायी रूप से जब्त करते हुए राज्य सरकार को लिखा है कि किसी तरह की लेन-देन, खरीद-बिक्री की प्रक्रिया जब्त की गई जमीन पर न हो और इसके लिए संबंधित विभाग को अवगत कराएं।
पत्र में ED ने Jharkhand के मुख्य सचिव को अवगत किया है कि राजकुमार पाहन व हिलेरियस कच्छप की सहयोग से ही Jharkhand के पूरे CM Hemant Soren ने जमीन पर कब्जा किया है इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
14 अगस्त को समन 16 अगस्त 2023 को रांची के डीसी को जमीन वापसी के लिए आवेदन
गौरतलब है कि ED ने जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व CM Hemant Soren को 7 अगस्त को समन भेज कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था जबकि 16 अगस्त 2023 को राजकुमार पाहन के माध्यम से रांची के डीसी को जमीन वापसी के लिए आवेदन दिलवा दिया गया। हालांकि इस मामले में एसएआर कोर्ट से 29 जनवरी 2024 को राजकुमार पाहन के पक्ष में फैसला भी दे दिया गया और अवैध कब्जे को खाली करने का निर्देश जारी हुआ।
ये खबर भी पढ़े….
- *“भारत कभी भी हमला कर सकता है, हम पूरी तरह हाई अलर्ट पर”, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में खोली पाकिस्तान की पोल, रक्षा मंत्री के कबूलनामे पर जमकर लगाई लताड़
- भारतीय नागरिक होने के लिए आधार, पैन या राशन कार्ड जरुरी नहीं : केवल ये दस्तावेज ही होंगे वैध
- नहीं सुधरेगा पाकिस्तान : लगातार कर रहा है LOC पर गोलीबारी
- रामगढ़ में बिहार फाउंड्री के प्रदूषण से जनता त्रस्त