
जमीन घोटाला प्रकरण में ईडी की टीम दिल्ली स्थित सीएम हेमंत के आवास पर पूछताछ कर रही है। ईडी के नौवें समन
मे 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि निर्धारण करने की जिक्र की गई थी इस संबंध में बीते गुरुवार को सीएमओ के कर्मचारी से अपना जवाब ईडी कार्यालय को भिजवाया था।
जिस पर मुख्यमंत्री ने ईडी को जवाब दिया है कि वे इस पर विचार कर रहे हैं, बाद में बताएंगे कि उनसे कब व कहां पूछताछ हो सकेगी।
इस बीच ईडी की टीम सोमवार सुबह दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई। इसे लेकर रांची में मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही दिल्ली में हेमंत के आवास पर भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पुलिस महानिदेशक समेत वरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्य सचिव के आवास पर होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं।
ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 10वां समन भेजकर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस वजह से सीएम सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।