मिरर मीडिया : सेना के जमीन घोटाला मामले में रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि ED द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और अब जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच अब गिरफ्तार लोगों के परिजनों से भी पूछताछ होने वाली है। जानकारी के अनुसार ED विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल से पूछताछ करेगी। बता दें कि यही अनुश्री अग्रवाल है किसके नाम पर सेना की जमीन को ट्रांसफर किया गया था।
ज्ञात हो कि सेना की जमीन को तत्कालीन आईएएस छवि रंजन ने अवैध तरीके से अनुश्री अग्रवाल के नाम पर ट्रांसफर किया था। फिलहाल विष्णु अग्रवाल अभी घोटाले मामले में जेल में बंद है।
गौरतलब है कि अनुश्री अग्रवाल को आज ED ने 11 बजे पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था पर अभीतक वे हाजिर नहीं हुई है। करीब एक एकड़ जमीन का यह मामला है जहाँ विष्णु अग्रवाल ने सेना की जमीन को अपनी पत्नी के नाम पर ख़रीदा था। वहीं इस सन्दर्भ में कि वे जमीन खरीदने के पीछे क्या कारण था उन्हें कागजात कहाँ से उपलब्ध कराए गएं और जमीन की मोटेशन किस तरह से हुई थी इसके साथ ही अन्य सवालों के जवाब तलाशने के लिए ED अनुश्री से पूछताछ करने वाली है।