5 दिनों के रिमांड पर इंजीनियर वीरेंद्र राम : ईडी करेगी पूछताछ

मिरर मीडिया : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गुरुवार को ED कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 5 दिनों के रिमांड पर लेकर ईडी अब पूछताछ करेगी।

बता दें कि मंगलवार से ईडी की चल रही रेड में करोड़ों की काली कमाई और अकूत संपति को लेकर वीरेंद्र राम से बुधवार को लंबी पूछताछ हुई। सवालों का असंतोष जवाब से असंतुष्ट ईडी ने देर रात वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।

बता दें प्रवर्तन निदेशालय ने उसे PMLA के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करने के साथ ही 10 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी थी। वहीं ईडी की इस मांग पर कोर्ट ने वीरेंद्र राम को पांच दिनों के रिमांड के लिए इजाजत दे दी है।

गौरतलब है कि वहीं अभियंता वीरेंद्र राम के ठिकानों पर इडी की छापेमारी में 30 लाख नगद और करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत के गहने बरामद हुए हैं। इसके अलावे वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिलने की भी खबर है। जबकि पूछताछ के दौरान वीरेंद्र राम ने कई वीआईपी के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया है।
इसके साथ ही कई ठेकेदार, अधिकारी एवं राजनेता ईडी के रडार पर आ गए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles