HomeझारखंडIAS राजीव अरुण एक्का पर ED करेगी कार्रवाई : निगरानी विभाग ने...

IAS राजीव अरुण एक्का पर ED करेगी कार्रवाई : निगरानी विभाग ने कार्मिक प्रशासन सुधार और राजभाषा विभाग से मांगी मंतव्य : टेंडर मैनेज करने का आईएएस पर है आरोप

मिरर मीडिया : ED टेंडर मैनेज करने के आरोपी IAS राजीव अरुण एक्का पर शिकंजा कसते हुए जल्द कार्रवाई करने वाली है। बता दें कि इसके लिए निगरानी विभाग ने कार्मिक प्रशासन सुधार और राजभाषा विभाग से जल्द मंतव्य मांगी है। ED ने सरकार से 26 सितम्बर 2023 को मंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा था। आईएएस राजीव अरुण एक्का पर टैंडर मैनेज करने और अधिकारीयों की पोस्टिंग में भी पैसे लेने का आरोप है।

ज्ञात रहें कि एक वायरल वीडियो में राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के ऑफिस में बैठकर फ़ाइल निपटाते देखें गए थे। इस वीडियो को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया था और इनपर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

बहरहाल अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकार को ED ने पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को कार्मिक प्रशासन सुधार और राजभाषा विभाग से क्या मंतव्य आता है और मंतव्य आने के बाद उनपर कार्रवाई होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular