मिरर मीडिया : धनबाद के नए एसएसपी अपने कार्यभार सँभालने के बाद एक्टिव मोड में हैं। बता दें कि जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर नए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी डीएसपी, सीटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद रहें। बैठक के दौरान उन्होंने विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए।
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए SSP एचपी जनार्दन ने बताया कि 1 साल में किस प्रकार से कार्य करने हैं उसको लेकर सभी को निर्देश दिए गए। जबकि इसी के साथ विगत एक साल में किस प्रकार के कार्य हुए हैं उस संबंध में भी चर्चा की गई है और लंबित मामलों को भी यथाशीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए हैं।
बता दे की पदभार संभालने के बाद SSP ने अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ पहली बैठक की और उचित दिशा निर्देश दिए।