मिरर मीडिया : ED के लगातार झारखण्ड में कार्रवाई के बाद अब ED के अधिकारीयों को आरोपियों द्वारा जेल से टारगेट किया जा रहा है। ED अधिकारीयों पर हमले की साजिश रची जा रही है। इसी मामले में ED ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। ED ने आरोपी प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को झारखंड से दूसरे राज्य के जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। बता दे कि प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल अवैध खनन घोटाले के आरोपी है। ED को इनके संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की बात का पता चला है।
जबकि प्रेम प्रकाश को नक्सलियों से संपर्क होने की बात भी सामने आई है। बता दें कि प्रेम प्रकाश रांची के होटवार जेल में हैं और यह पूरी साजिश जेल से भी जुड़ा है। इन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा फिर ED कोर्ट में साक्ष्य भी पेश करेगी।
बता दें कि ED की छापेमारी में यह ख़ुलासा हुआ है। अवैध खनन, मनरेगा, जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपी बंद है होटवार जेल से ही यह बड़ी साजिश रची जा रही थी जहाँ महिला के जरिए ट्रैपिंग का प्लान किया गया था। वहीं SC/ST केस में फंसाने की भी साजिश थी। कुल मिलाकर ED के अधिकारीयों को टारगेट किया जा रहा था कि किसी तरह से उन्हें फंसा कर उनपर झूठे मुक़दमे लगाया जाए। और अधिकारी को जांच से हटाने की साजिश थी। वहीं खबर की माने तो अमन साव के गुर्गे से भी बात की गई थी।