मिरर मीडिया : ईडी द्वारा जैसे जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे कई खुलासे भी सामने आ रहें है। आईएएस पूजा सिंघल पर कसा शिकंजा अब कइयों को गिरफ्त में ले चूका है। इसी बीच ईडी ने बुधवार को पाकुड़ और दुमका के खनन अधिकारियों से पूछताछ की है। इस दौरान पंकज मिश्रा का नाम सामने आया। पंकज मिश्रा अक्सर स्थानीय खनन मुद्दों का पता लगाते थे, इसके अलावा खनन के लिए इसका पक्ष लेते थे। पंकज मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि हैं।
सूत्रों कि माने तो इस बाबत ईडी ने संबंधित जिला प्रशासन को खनन और परिवहन चालान सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है। ईडी ने कहा है कि अवैध खनन और परिवहन के जरिए न सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग की गयी है, बल्कि सरकार को रॉयल्टी का भी नुकसान हुआ है। इधर ED द्वारा अवैध खनन की जांच में खुलासा हुआ है कि खनन माफियाओं का बड़ा और मजबूत नेटवर्क है जो अवैध रूप से खनन किये गये पत्थर के चिप्स को बांग्लादेश भेजता है।