HomeEDED की रिमांड अवधि ख़त्म : आलमगीर आलम को भेजा गया होटवार...

ED की रिमांड अवधि ख़त्म : आलमगीर आलम को भेजा गया होटवार जेल

टेंडर और कमीशनखोरी मामले में मंत्री आलमगीर की ED रिमांड अवधी खत्म हो गई है। बता दें कि jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम 14 दिनों से ED रिमांड पर थे जिसकी अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई है और इसके बाद आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट में पेश किया गया था।

बता दें कि आलमगीर आलम को 15 मई को ED ने गिरफ्तार किया था। 14 दिनों की ED रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि वीरेंद्र राम की गिरफ़्तारी और उनसे पूछताछ के बाद जबकि आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर के घर से मिले करोड़ों रूपये और दस्तावेजों के बाद से ग्रामीण विकास विभाग ED की रडार पर थे जिसके बाद से उन्हें समन भेजा गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं लगातार 14 दिनों की पूछताछ के बाद ED को कई अहम सुराख़ हाथ लगे हैं जिसके बिना पर वो आगे की कार्रवाई में जुट गई है और आने वाले दिनों में कई लोगों की गिरफ़्तारी भी हो सकती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular