Homeराज्यJamshedpur Newsशिक्षा अपर सचिव व डीसी ने किया एनआईटी का दौरा, प्रयोगशालाओं को...

शिक्षा अपर सचिव व डीसी ने किया एनआईटी का दौरा, प्रयोगशालाओं को विकसित करने पर दिया जोर

जमशेदपुर : सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ल ने 9 मार्च 2024 को एनआईटी जमशेदपुर का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान बरनवाल ने संस्थान की आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा की और संस्थान के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार, रजिस्ट्रार डॉ (कर्नल) निशीथ कुमार राय, सभी डीन, विभागाध्यक्ष और छात्रों के साथ बातचीत की। इस मौके पर बरनवाल ने संस्थान के कर्मचारियों और स्टाफ को संबोधित किया और संस्थान की वर्तमान आधारभूत सुविधाओं की सराहना की और राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान विधेयक के प्रावधानों का उपयोग करके अनुसंधान सुविधाएं और प्रयोगशालाओं को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) प्रणाली का उपयोग करने और सहकारिक और सामाजिक गतिविधाओं के लिए ग्रेड देने का सुझाव दिया। श्री बर्नवाल ने कहा कि भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए एकीकृत, बहुविद्यालयी पाठ्यक्रम जरुरी हैं।

Most Popular