HomeJharkhand NewsEID : सजदे में झुके सिर, एक-दूसरे को गले लगा कर ईद...

EID : सजदे में झुके सिर, एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की दी बधाई, मांगी अमन चैन की दुआ

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : EID: जमशेदपुर में गुरुवार को ईद-उल-फितर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद को लेकर मुस्लिमों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार की शाम चांद दिखने के बाद आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद अब ईद की धूम मची है। लोग एक-दूसरे के मुबारकबाद दे रहे हैं। सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सबसे पहले सुबह सात बजे साकची जामा मस्जिद में ईद के मौके पर विशेष नमाज अता की गई। इस दौरान ईद मिलन कार्यक्रम भी हुआ।

यहां पर बड़ी संख्या में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और नमाज अता करने के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी। वहीं ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों में खुशियों का आलम है। घरों पर आने वाले मेहमानों को मुस्लिम समाज के लोग सिवइयों से मुंह मीठा करा रहे है। घर आए मेहमानों को और बच्‍चों को ईदी बांटी जा रही है। लोगों के चेहरे पर रौनक और खुशी साफ झलक रही है। ईद के मौके पर लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने ईदगाह के आसपास सुबह 11 बजे तक यातायात परिवर्तित किया।

Most Popular