मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 धनबाद में आगामी 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। व्यवस्था की समीक्षा को लेकर आज पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय व राज्य स्तरीय सुरक्षा बल के कई पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मतदान के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती व कर्तव्य के पालन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शामिल पदाधिकारीयों को क्षेत्र की भूगोलिक स्थिति व नक्सल प्रभावित इलाकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त जिले के क्रिटिकल बूथ व वनरेबल बूथों के बारे में भी सभी को विशेष जानकारी दी गई। चुनाव कार्य में सम्मलित सभी फोर्स को अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त मतदाताओं में मतदान के प्रति सुरक्षा का विश्वास व जागरूकता लाने हेतु लोगों के बीच जाकर जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। व्यवस्था सँभालने के लिए 43 कंपनी CAPF, 12 कंपनी ECO, 500 DAP व 2900 होम गार्ड कें जवानों की तैनाती की गई है। मतदान के दिन शांतिपूर्ण चुनाव कराने से लेकर मतदान ख़त्म होने के बाद EVM को सुरक्षित वापस लाने तक की जिम्मेदारी सुरक्षाबलों की है। बूथ स्तर से लेकर जोनल स्तर व सुपर जोनल स्तर तक टीम गठित की गई है।
बैठक के दौरान एसएसपी ने बाहर से आए सभी फोर्स के लिए मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बंधित नोडल पदाधिकारी को दिया। खाने पीने से लेकर आने जाने की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि किसी तरह की परेशानी जवानों को न हो।
यह भी पढ़ें –
- हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिला बड़ा झटका : चुनाव प्रचार के लिए मांगी गई जमानत याचिका की ख़ारिज
- Dhanbad उत्पाद टीम ने पुटकी में की छापेमारी : 72 बोतल बीयर सहित 96 की संख्या में नीप की बोतलें जब्त
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।