HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद में रवाना हुईं सभी पोलिंग...

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद में रवाना हुईं सभी पोलिंग पार्टियां, कल सुबह सात बजे से दिनभर होगा मतदान

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 07 धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान किये जाएंगे। मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने हेतु बाजार समिति धनबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से सुरक्षित रवाना हो गयी।

तीनों डिस्पैच सेंटरों में अलग अलग डेस्क बनाए गए थे ताकि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मी पूरी मतदान की प्रक्रियाओं और मतदान से संबंधित निर्देशो के साथ पोलिंग बूथों पर पहुँचे। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान करने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया गया और कहा गया कि स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष बनाये रखने के लिए माईक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर दण्डाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान हेतु सुपर जोनल दण्डाधिकारी, सुपन जोनल पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों में इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केन्द्रों, कलस्टरों एवं इण्टरमीडिएट स्ट्रांग रूप में पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी तरह की मुकम्मल सुविधाएं:

मतदान केंद्रों में एएमएफ की व्यवस्था की गई है साथ ही दिव्यांग व वरिष्ठ मतदातओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जो मतदाता मतदान केंद्र तक पैदल आने में असमर्थ हैं या सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की मदद के लिए वोलेंटियर्स की व्यवस्था की गई है।

मतदान को लेकर मतदान कर्मियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान कर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व में अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है।

सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर में रहें मौजूद:

डिस्पैच सेंटरों में सामान्य प्रेषक के थवसीलन, पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, एसएसपी एच पी जनार्दनन, एसपी, डीएसपी, सभी आरओ समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular