HomeDhanbadRailwayRailway News: स्टेशन मास्टर के टुनाइट रोस्टर की प्रक्रिया अंतिम चरण में,...

Railway News: स्टेशन मास्टर के टुनाइट रोस्टर की प्रक्रिया अंतिम चरण में, ECRKU ने कहा- पॉइंट्स मैन के लिए भी किया जाए लागू

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News धनबाद, ईस्ट सेंटर्ल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा काफी समय से स्टेशन मास्टर के सघन प्रकृति के रेल सेवा को ध्यान में रखते हुए टू नाइट रोस्टर की मांग की जा रही थी। ECRKU इस मांग को मंडलीय स्तर पर ही नहीं बल्कि महाप्रबंधक स्थाई वार्ता तंत्र के माध्यम से भी इसे लागू करने के लिए प्रयास कर रहा था। अब जाकर यूनियन के लगातार प्रयास को सफलता मिली है। रेलवे प्रशासन पर इसे लागू करने के बढ़ते दबाव के कारण सभी मंडलों को मुख्यालय से यह निर्देशित किया गया है कि टू नाइट रोस्टर को नियमानुसार कार्मिक विभाग द्वारा बनवाकर और स्वीकृति प्रदान करते हुए सभी स्टेशनों पर लागू किया जाए।

जानकारी देते हुए ECRKU के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याउद्दीन ने जानकारी दी कि विभिन्न स्टेशनों पर अपने दौरे के दौरान स्टेशन मास्टर्स ने यूनियन के समक्ष टू नाईट रोस्टर लागू करवाने की बात रखी थी। अब इसको लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लागू होने से स्टेशन मास्टर्स को सप्ताह भर चलने वाले रात्रि में सघन प्रकृति की रेलसेवा से उन्हें राहत मिल सकेगा और उनके शारीरिक और मानसिक स्वस्थता पर विपरीत प्रभाव से उनका बचाव हो सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्वाइंट्स मैन की भी कार्य प्रकृति स्टेशन मास्टर जैसा ही है और वे स्टेशन मास्टर के साथ साथ कार्य करते हैं। यह कटेगरी संरक्षा श्रेणी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ECRKU का यह प्रयास रहेगा कि प्वाइंट्स मैन के लिए भी टू नाईट रोस्टर लागू किया जाए।

इस जानकारी से धनबाद मंडल के स्टेशन मास्टर्स एवं प्वाइंट्स मैन समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए ECRKU नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।

ECRKU के धनबाद मंडल के मिडिया प्रभारी एन के खवास तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित बसंत दूबे, आर के सिंह,पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, जेके साव, चंदन कुमार शुक्ला, बी के साव, बीबी सिंह, इंद्र मोहन सिंह, आर एन चोधरी, अजीत कुमार महातो, एम पी महातो, सुनील सिंह, उमेश सिंह, सी पी पांडेय सभी पदाधिकारी और स्टेशन मास्टर में अखिलेश कुमार शर्मा, डी के सिंह, अमरेंद्र कुमार शट मैन मै दीपक कुमार, राहुल कुमार चौधरी, सीतराम शामिल रहे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular