मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एच पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से सभी सुपर जोनल, जोनल दण्डाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, क्यूआरटी, को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग किया।
ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सभी टीम समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव के दिन गतिशील रहते हुए विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिन आम जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखेंगे एवं किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर अपने वरीय पदाधिकारी को अवश्य सूचित करेंगे।

वहीं एसएसपी एच.पी.जनार्दनन ने कहा कि सभी टीम एक्टिव मोड में रहेगी, कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। आम जनता को मतदान के दिन सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित मामला आने पर तुरंत उसे समाधान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में आप सभी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान में रखते हुए एवं चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश अनुपालन करते हुए कार्य संपादन करेंगे।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, एसएसपी एच पी जनार्दनन, सभी एआरओ, सभी पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad में आधी रात को खान निरीक्षक ने पकड़ा अवैध खनन कर परिवहन करते कोयले लदे 3 वाहन
- अब ED की रडार पर झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन : समन भेज 25 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।