डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : Loksabha election 2024 :जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहे तीन विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कमिशनिंग कार्य का जायजा लिया। बता दें कि जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम व वीवीपैट मशीन के कमिशनिंग का कार्य को-ऑपरेटिव कॉलेज वहीं अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों का कमिशनिंग एलबीएसएम कॉलेज में किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सावधानी, सजगता व कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच कर लें।
किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल समाधान करें। को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना स्थल के रूप में भी चिन्हित है। निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पार्किंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, सीटीटीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दल रवानगी, वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ व एईआरओ उपस्थित थे।