टेंडर कमीशन घोटाले में चली दिनभर पूछताछ के बाद ईडी ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को शाम साढ़े छह बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मंगलवार को ईडी की टीम ने साढ़े नौ घंटे तक आलमगीर आलम से पूछताछ की थी।आलमगीर आलम संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं।
ईडी को यह भी सूचना मिली थी कि विभागीय अधिकारियों से लेकर नेताओं तक में कमीशन का पैसा बंटता था।
6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी।
ED ने झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगिर आलम को 14 मई को रांची के जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। उन्हें उनके पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर से भारी नकदी की बरामदगी के मामले में तलब किया गया था। आलमगीर आलम के निजी सचिव (PS) और उनके घरेलू नौकर को ED ने मंगलवार को 35.23 करोड़ रुपये जब्त करने के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया।