मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में पदाधिकारी एवं कर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने देश की एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने के लिए खुद को समर्पित करने और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में योगदान देने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण से पहले सभी ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में एनडीसी दीपक दुबे, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।