Election 2024: VR डिस्प्ले पर अब बताया जाएगा चुनाव का महत्व, उपायुक्त ने रवाना किया जागरूकता रथ, बड़ी सी स्क्रीन खींच रही मतदाताओं का ध्यान

0
445
Election 2024
उपायुक्त माधवी मिश्रा

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 जिला समाहरणालय परिसर से गुरुवार शाम उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान पर उपायुक्त ने VR यंत्र पहनकर निर्वाचन से संबंधित फिल्म को देखा।

वाहन नियमित रूट चार्ट के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि वाहन TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित है। जिसका प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।