HomeJharkhand NewsJharkhand News -अब Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी के पति अनूप सिंह को लेकर...

Jharkhand News -अब Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी के पति अनूप सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर उठने लगे सवाल, जाने पूरा मामला…

Jharkhand की राजनीति चुनाव के पूर्व काफ़ी हलचल मचा रही है। झारखण्ड में INDIA गठबंधन में कांग्रेस के खाते में 7 सीट है जिसमें Dhanbad सीट भी शामिल है और Dhanbad सीट से कांग्रेस ने विगत दिनों बैरमो विधायक अनूप सिंह कि पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है और भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो के ख़िलाफ मैदान में उतार दिया है।

Dhanbad से कांग्रेस प्रत्याशी ने ढुलू महतो पर लगाए थे आरोप

वहीं बुधवार को अनुपमा सिंह ने प्रेस वार्ता कर ढुलू महतो ओर जमकर हमला किया और कई तरह के आरोप लगाए उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि उनके नाम 49 केस है जिसे पढ़ते पढ़ते मेरी आँखें थक गई। वहीं Dhanbad की जनता से उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि ज़ब आप वोट देने जाइये तो एक बार जरूर सोचियेगा की किसे वोट दे रहें हैं।

Jharkhand की राजनीति में Dhanbad loksbha का चुनाव बड़ा दिलचस्प

हालांकि ये तो राजनीति है आरोप प्रत्यारोप लगाया जाना लाज़मी है और उसपर से Dhanbad loksbha का चुनाव जहाँ एक तरफ बाघमारा के वर्तमान भाजपा विधायक ढुलू महतो है जो टाइगर के नाम से मशहूर है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से बैरमो विधयाक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह है। जबकि इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री सरयू राय की हो सकती है हालांकि उन्हें फिलहाल समर्थन तो मिला नहीं अब निर्दलीय ही मैदान में उतरने का मूड है।

सोशल मीडिया पर वायरल – ED द्वारा जब्त दस्तावेजों के तहत अनूप सिंह की रोज की इनकम एक करोड़

वहीं अनुपमा सिंह के प्रेस वार्ता के बाद Dhanbad की राजनीति इस प्रचंड गर्मी मे गर्मी का रिकॉर्ड मानो तोड़ रही है सियासी पारा हाई है और आरोप के बाद प्रतिक्रिया निश्चित ही आना था। बता दें कि अनुपमा सिंह के पति कांग्रेस से बैरमो विधायक की एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अनूप सिंह पर ED की कार्रवाई की खबर दिख रही है। Jharkhand में ED ने अबतक कई कार्रवाई की है

इसी के तहत वायरल खबर में ED द्वारा जब्त की गई दस्तावेज के अनुसार अनूप सिंह की रोज की आय एक करोड़ बताई गई है। हालांकि इस वायरल खबर की सत्यता की मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करता है और ना ही पोस्ट किये गए इस अकॉउंट यूजर की ही पुष्टि करता है।

Jharkhand में सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया खबर
Jharkhand में सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया खबर

Dhiraj jha नामक अकॉउंट यूजर ने लिखा कितनी भी साजिश कर लो धरतीपुत्र, मजदूरों का मसीहा ढुलू महतो ही बनेगा Dhanbad का सांसद

वायरल खबर में Dhiraj jha नामक अकॉउंट यूजर ने अनूप सिंह और Dhanbad से कांग्रेस की उम्मीदवार अनुपमा सिंह पर आरोप लगाया है कि वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी कितनी भी साजिश कर लो धरतीपुत्र, मजदूरों का मसीहा ढुलू महतो ही बनेगा Dhanbad का सांसद।

सरयू राय से आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंची अनूपमा सिंह

सरयू राय से मिलने पहुंची Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह
सरयू राय से मिलने पहुंची Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह

इधर टिकट मिलने के बाद अनुपमा सिंह ने भी Dhanbad में सियासी सफर की शुरआत कर दी है और ढुलू महतो के ख़िलाफ खड़े रहने वाले सरयू राय से आशीर्वाद लेने भी पहुँच गई। इस बाबत सरयू राय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी और परिवार उनके आवास उनसे मिलने आए।

Dhanbad विधायक राज से मिलने पहुंचे ढुलू महतो

Dhanbad विधायक राज सिन्हा से मिलने पहुंचे ढुलू महतो
Dhanbad विधायक राज सिन्हा से मिलने पहुंचे ढुलू महतो

वहीं ढुलू महतो भी लगातार अपने Dhanbad संसदीय क्षेत्र में समर्थन के लिए भागदौड़ कर रहें है और इसी क्रम में बोकारो विधायक विरंची नारायण के साथ Dhanbad विधायक राज सिन्हा के आवास मिलने पहुंचे।

बहरहाल जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है राजनीति हलचल बढ़ती जा रही है। सरयू राय का आशीर्वाद क्या रंग लाएगा यह कहना मुश्किल है। जनता किसे वोट देगी ये जनता ही तय करेगी क्यूंकि ये पब्लिक है ये सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है सबको ये पहचानती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular