मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी सिंदरी शैलेश कुमार पांडेय के साथ संयुक्त रूप से सिंदरी बस्ती के लोगों के साथ बैठक की गई।
विदित हो कि दो दिन पूर्व सिंदरी बस्ती के लोगों द्वारा मतदान बहिष्कार की बात कही गई थी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना एवं इस संबंध में सकारात्मक पहल करने की बात की। सिंदरी बस्ती के लोगों ने बीडीओ से बताया कि ग्रामीणों को पेंशन एवं आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जाति प्रमाण पत्र जल्दी निर्गत नहीं हो रहा है। साथ ही पानी का भी अभाव है एवं एफसीआई द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले लाभ नही मिल रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए समाधान निकाला जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उनके बीच मतदान करने की अपील की एवं बताया कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सिंदरी बस्ती के लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें –
- Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, एसएसएलएनटी महिला कालेज में मतदान दलों को कराया गया गतिविधि आधारित प्रशिक्षण
- विशेष लोक अदालत में सड़क दुर्घटना से संबंधित विवादों का निपटारा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने की समीक्षा
- Dhanbad Railway: धनबाद से सिंगरौली तक बिना टिकट धराये 2138 रेल यात्री, रेलवे ने वसूला साढ़े बारह लाख रुपये जुर्माना
- Election 2024: आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार जून की मध्यरात्रि तक पूरे धनबाद में लागू रहेगी निषेधाज्ञा, देखें किन्हें मिलेगी छूट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।