Election 2024: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।
लेख-सूची:
डिजिटल डेस्क । धनबाद : बैठक में आसन्न चुनाव के बाबत क्रिटिकल और वर्नरेबल बूथों के निर्धारण को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिए गए। SSP ने क्रिटिकल और वर्नरबल बूथों के चिन्हितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया।
Election 2024: SSP ने कम मतदान वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश:
बैठक के दौरान SSP ने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने वैसे बूथों के चिन्हांकन कार्यों में सभी संबंधित पदाधिकारीयों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही।
शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ इंटर स्टेट चेकपोस्ट व डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर पूरी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा:
इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाते हुए इंटर स्टेट चेकपोस्ट व डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर पूरी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा गया।
समीक्षा बैठक में मौजूद रहे:
समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपील चौधरी समेत जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- Railway News: कल बदले मार्ग से चलेगी रांची हावड़ा एक्सप्रेस, बांकुड़ा तक ही जाएगी गोमो खड़गपुर एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी खबर…
- Indian Railway: हरदुआ और न्यू मझगवां फाटक स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें हुई प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट!
- LokSabha Election 2024: DC ने ब्रजगृह-सह-डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
- Election 2024: VR डिस्प्ले पर अब बताया जाएगा चुनाव का महत्व, उपायुक्त में रवाना किया जागरूकता रथ, बड़ी सी स्क्रीन खींच रही मतदाताओं का ध्यान
- Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर DC ने कोषांगों के पदाधिकरियो के साथ की बैठक, पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।