HomeELECTIONElection 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर DC ने कोषांगों के...

Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर DC ने कोषांगों के पदाधिकरियो के साथ की बैठक, पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

Election 2024 धनबाद DC माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सोशल मीडिया कोषांग ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में की गई।

डिजिटल डेस्क । धनबाद : बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त अब तक की तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अलावा आने वाले दिनों में मतगणना तक कि की जाने वाली तैयारी की भी चर्चा की गई।

Election 2024: बैग पैक कर रहे तैयार:

ईवीएम कोषांग की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर्स की टैगिंग, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, समुचित सुरक्षा की व्यवस्था, जीपीएस की व्यवस्था समेत कई अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही मटेरियल सेल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कोषांग के वरीय पदाधिकारी को ससमय सभी सामग्री को संबंधित बैग में पैक कर तैयार रखना को कहा।

कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह DDC सादात अनवर ने बताया कि आसान्न लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त मैनपावर की सभी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसके अलावा रिज़र्व डाटा भी तैयार कर लिया गया है, वहीं महिला बूथ की भी डाटा पूरी तरीके से तैयार है। वही प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए की सभी प्रशिक्षण सभी कर्मियों एवं पदाधिकारी को ससमय करवा दिया जाए ताकि चुनाव से पूर्व किन्हीं भी पदाधिकारी एवं कर्मियों को किसी भी प्रकार का संशय ना रहे।

Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में DC ने कोषांगों के पदाधिकरियो के साथ की बैठक

मीडिया कोषांग, सोशल मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी क्वेश्चन की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए रखें। किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट होने पर तुरंत उसे पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। ध्यान रहे की कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो ना ही किसी प्रकार की कोई फेक न्यूज़ प्रकाशित हो। उन्होंने कहा कि प्री सर्टिफिकेशन कार्य में किसी प्रकार की होता ही ना बरतें।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ऑब्जर्वर कोषांग एवं एक्सपेंडिचर कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी:

नगर आयुक्त रविराज शर्मा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular