Table of Contents
Jharkhand में ED का फिर बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहाँ Jharkhand का बहूचर्चित मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता की संपत्ति जब्त की है।
अभियंता शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां ED ने की जब्त
बता दें कि ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां अस्थाई रूप से जब्त की है। यह जब्ती Jharkhand में MGNREGA Scam से जुड़े मामले में की गई है।
ED ने Jharkhand के खूंटी जिले में 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले मामले में की है कार्रवाई
जानकारी के अनुसार ED ने Jharkhand के खूंटी जिले में 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले से संबंधित मामले में चौथी कार्रवाई करते हुए अब तक स्थाई व अस्थाई रूप से कुल 106.86 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
Jharkhand में हुए करोड़ों के मनरेगा घोटाले में कई अधिकारीयों की संलिप्तता
Jharkhand में हुए मनरेगा घोटाले में पुलिस में दर्ज 16 प्राथमिकियों के आधार पर ED ने ईसीआइआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी। चार्जशीट के अनुसार जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा, दिवंगत सहायक इंजीनियर आरके जैन, कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश व जय किशोर चौधरी भी मनरेगा के 18.06 करोड़ रुपये के गबन में शामिल थे।
निलंबित पूर्व IAS पूजा सिंघल भी इसी मामले में हो चुकी है गिरफ्तार
विदित हो कि मनरेगा घोटाले को लेकर ही ED ने सभी इंजीनियरों से संबंधित परिसरों और खूंटी की तत्कालीन उपायुक्त आइएएस पूजा सिंघल से संबंधित परिसरों की तलाशी ली थी। इस छापेमारी में ईडी को तब 19.58 करोड़ रुपये नकदी मिले थे, जिसे ईडी ने जब्त किया था। जबकि इसके साथ ही इस मामले में तीन लोगों राम विनोद प्रसाद सिन्हा, पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें इलाज के सिलसिले में रिम्स में भर्ती कराया गया था। तब से वह रिम्स में हीं इलाजरत हैं।
ये भी पढ़े
- Jamshedpur :स्वीप कोषांग ने स्कूलों व पंचायत स्तर पर चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को किया गया प्रेरित
- Jamshedpur :पूर्वी सिंहभूम में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, बनाए गए 1913 केन्द्र, अंतर्राज्यीय व अंतर जिला चेकपोस्ट पर रखी जाएगी निगरानी
- धनबाद में 254 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, पिपिंग सेरेमनी में नवाजे गए स्टार्स