Election 2024: रिसीविंग सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी 25 मई को दोपहर दो बजे करेंगे रिपोर्ट, उपायुक्त ने कहा, गंभीरता बरतें… निर्वाचन का हर एक डॉक्यूमेंट महत्वपूर्ण

Uday Kumar Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Election 2024 धैर्य रखकर और टीम भावना से काम करने से गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। कृषि बाजार समिति के रिसिविंग सेंटर में विधानसभावार ईवीएम रखने के लिए हॉल चिह्नित है। हॉल में बूथ वार ईवीएम रखने के लिए मार्किंग की गई है। रिसीविंग सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी 25 मई को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्टिंग करेंगे। रिसीविंग के दौरान महिला, दिव्यांग एवं पर्दानशीन बूथ को प्राथमिकता देंगे।

उपरोक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में चुनाव सामग्री रिसीव करने के लिए रिसीविंग सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी व पदाधिकारियों से कही।

उन्होंने कहा कि ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री रिसीविंग करते समय किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। निर्वाचन के सभी डॉक्यूमेंट अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए गंभीरता से अपनी ड्यूटी करें। अपने-अपने काउंटर और प्राप्त होने वाले पाकेट्स व डॉक्यूमेंट की जानकारी रखें।

इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट की संख्या, विभिन्न तरह के पेपर सील, फॉर्म 17 ए, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर मतदाताओं की सख्या, मतदान शुरू होने के हर 2 घंटे के अंतराल पर रिपोर्टिंग सहित अन्य बिंदुओं की बारीकी से जानकारी दी।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
error: Content is protected !!