डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में ईवीएम कमीशनिंग के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी आदि को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को मतदान के लिए तैयार करने के तरीके के बारे में बताया गया। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को सील करने तथा वीवीपैट में पावर पैक और पेपर रोल लगाने की जानकारी दी गई।
इसके अलावा मॉक पोल करने, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, कमीशनिंग हॉल के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाने, उपयोग के बाद वीवीपैट की स्विच को स्लिप मोड में रखने इत्यादि की जानकारी दी गई। साथ ही कमीशनिंग में लगे सभी कर्मियों को उसके कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, सुभाष, आलोक कुमार तिवारी, बृजभूषण पांडेय, महफूज आलम, पुष्कर चंद्र झा, संतोष आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- बारिश के बाद मौसम का बदला मिजाज़, 14 मई तक प्रदेश के इन हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, यहां पढ़ें पूरी खबर
- ED के सामने बोली संजीव लाल की पत्नी : जानकारी नहीं बरामद रूपये और अपने नाम पर खरीदी गई संपत्ति के बारे में
- Dhanbad LokSabha: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक, चुनाव आयोग के नियमों से कराया अवगत
- LokSabha Elections 2024: सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रेक्षकों ने की बैठक, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का दिया निर्देश
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।