Bihar: बिहार के 15 और राजनीतिक दलों की मान्यता रद करने की तैयारी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भारत निर्वाचन आयोग ने दो दिन पहले ही बिहार की 17 पार्टियों की मान्यता रद्द कर दी। अब बिहार के 15 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों पर शिकंजा कस दिया है। चुनाव आयोग ने यहां के 15 पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सख्त नोटिस थमा दिया है। आयोग ने राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। दलों को सीईओ के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। सीईओ कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अगर ये राजनीतिक दल संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें सूची से हटाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

17 दलों के नाम पहले ही हट चुके हैं

इससे पहले ही बिहार के 17 ऐसे दलों का नाम आयोग की सूची से काट दिया गया था और उनकी सारी सुविधाएं भी बंद कर दी गई थीं। आयोग ने 334 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपीएस) को चुनावी सूची से हटा दिया। इन दलों में बिहार के 17 दल भी शामिल हैं। ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि ये दल पिछले छह सालों से चुनाव में भाग नहीं ले रहे थे। साथ ही, इनके पंजीकृत पते भी सही नहीं पाए गए।

चुनाव में कोई योगदान नहीं दे रहे

निर्वाचन आयोग के अनुसार, आरपी एक्ट 1951 की धारा 29 ए कहती है कि राजनीतिक दलों को पंजीकरण के बाद पांच साल के अंदर चुनाव लड़ना जरूरी है। अगर कोई पार्टी लगातार छह साल तक चुनाव में हिस्सा नहीं लेती, तो उसे आयोग की लिस्ट से हटाया जा सकता है। आयोग ने इन दलों की चुनावी गतिविधियों और पतों की जांच की। जांच में पता चला कि ये दल सक्रिय नहीं हैं और चुनाव में कोई योगदान नहीं दे रहे हैं।

चुनाव आयोग की लिस्ट से हटाए गए 17 दल

  1. भारतीय बैकवर्ड पार्टी, पटना
  2. भारतीय सुराज दल, पटना
  3. भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक), पटना
  4. भारतीय जनतंत्र सनातन दल, बक्सर
  5. बिहार जनता पार्टी, सारण
  6. देसी किसान पार्टी, गया
  7. गांधी प्रकाश पार्टी, कैमूर
  8. हमदर्दी जन संरक्षक समाजवादी विकास पार्टी (जन सेवक), बक्सर
  9. क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, पटना
  10. क्रांतिकारी विकास दल, पटना
  11. लोक आवाज दल, पटना
  12. लोकतांत्रिक समता दल, पटना
  13. नेशनल जनता पार्टी (इंडियन), वैशाली
  14. राष्ट्रवादी जन कांग्रेस, पटना
  15. राष्ट्रीय सर्वांदय पार्टी, पटना
  16. सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी, पटना
  17. व्यवसायी किसान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा, जमुई
Share This Article