जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों के बीच सोमवार को चुनाव चिह्न का आवंटन चल रहा है। जिला परिषद के 42 प्रत्याशियों के बीच सिम्बॉल का वितरण एडीसी सौरव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चल रहा है। किसी को एयर कंडीशनर मिल रहा तो किसी को ऑटो रिक्शा। किसी को चूड़ियां तो किसी को बैटरी टॉर्च चुनाव निशान दिया गया है। दरअसल चुनाव चिह्न पहले से तय हैं। सिर्फ पहले नामांकन करने वालों को क्रमवार चुनाव चिह्न आवंटित किये जा रहे हैं। दूसरी ओर, धालभूम के डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी रवीन्द्र गागराई के कक्ष में पंचायत समिति के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण हो रहा है। इसके अलावा बीडीओ के कार्यालय में वार्ड सदस्यों जबकि सीओ के ऑफिस में मुखिया प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन हो रहा है। तीन बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। तीसरे चरण में पोटका, पटमदा और बोड़ाम प्रखंडों की कुल 61 पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदान 24 मई को निर्धारित है।