डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बुधवार को प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है। जिसमें राज्य में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं।
अब यह होगी नई दरें
ग्रामीण बिजली बिल पहले 5.80 रुपये प्रति यूनिट पहले था, जिसे अब बढ़ाकर 6.30 रुपये कर दिया गया है। फिक्स चार्ज में 25 तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल रेट बढ़ाकर 6.65 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है, जो पहले 6.30 था।
5 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को होगा फायदा
इसी के साथ कहा गया है कि उपभोक्ता अगर 5 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करेंगे, तो 2 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, तय समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को 1 प्रतिशत की राहत मिलेगी। अधिकतम सीमा 250 रुपये तक रहेगी।