
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया : शहर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या के रोक के लिए निगम पुरी तरह से एक्टिव मोड पर है। निगम ने बड़े स्तर पर मुहिम चलाते हुए कुत्तों का बंध्याकरण का काम शुरू किया है। इसके लिए निगम ने द केयर ऑफ एनिमल सोसाइटी के साथ करार किया है। एक कुत्ते के बंध्याकरण पर निगम करीब 1750 रुपए इस सोसाइटी को भुगतान करता है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ते लावारिस कुत्तों की जनसंख्या पर रोक के लिए कुत्तों का बंध्याकरण एवं उन्हें एंटीरेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है ताकि नगर वासियों को कोई परेशानी न हो। इस बंध्याकरण के दौरान ऑपरेशन से लेकर कुत्तों के खाने पीने एवं रहने का पूरा इंतजाम किया जाता है।साथ ही निगम द्वारा एजेंसी से डेली रिपोर्ट लिया जाता है ।
बता दें कि कुत्तों के बंध्याकरण के बाद तीन दिनों तक उन्हें पुरी निगरानी में रखा जाता है। तीन दिनों तक कुत्तों को एजेंसी की ओर से खाने की व्यवस्था की जाती है। एजेंसी के मुताबिक कुत्तों के खिलाने के लिए चिकन-चावल, ब्रेड व दूध की व्यवस्था रहती है।
वहीं बंध्याकरण की पहचान के लिए कुत्तों का कान काटा जाता है और तीन दिन के बाद जहां से कुत्तों को ऑपरेशन के लिए उठाया गया था, वहां छोड़ दिया जाता हैं।