18 घंटे बाद हीरापुर में बहाल हुई बिजली : अंडर ग्राउंड केवल में खराबी के कारण विधुत व्यवस्था पूरी तरह रही ठप्प
1 min read
मिरर मीडिया : बिजली विभाग के आधिकारियों द्वारा विद्युत सेवा बहाल करने के लाख दावे के बावजूद विद्युत आपूर्ति शहर में पूरी तरह फेल दिख रही है। गुरुवार को इसका जीता जागता उदाहरण नजर आया जहां हीरापुर इलाके में करीब 18 घंटे विधुत व्यवस्था पूरी तरह ठप्प रही। इस दौरान कई के घरों के इनवर्टर तक फेल हो गए। हालंकि विभाग के अधिकारी और कर्मी द्वारा व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु प्रयास भी किया गया लेकिन इस मशक्कत में 18 घंटे लग गए।
बता दें की अंडर ग्रांड केवल में खराबी के कारण, बिनोद नगर, जेसी मल्लिक सहित आस पास के इलाको में लगभग 18 घंटा बिजली बाधित रही। केबल में खराबी का पता करने में आधिकारियों को 12 घंटे लग गए। बुधवार की रात गुल हुई बिजली गुरुवार की रात करीब 11:40 बजे में आई हालांकि गुरूवार को दिन में बीच बिच में थोड़ी बहुत बिजली बहाल हुई। लेकिन इससे लोगो को कोई खास राहत नहीं मिल पाया और लोग ज्यादा परेशान दिखे। लोगो का कहना था की विभाग व्यस्था दुरुस्त करने की बात करता है लेकिन बेहतर सुविधा बहाल करने में फिसड्डी है।
वहीं विभाग के आधिकारीयों ने अंडरग्राऊंड केवल का काम करने वाले एजेंसी से मरम्मत कार्य शुरु कराया और खराब केवल को बदलने के बाद रात्रि करीब 11:45 में बिजली सप्लाई शुरू की। मरम्मती कार्य के दौरान आधी रात तक विभाग के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहें।