HomeधनबादCrime NewsRailway : धनबाद रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब के बाजारी गिरफ्तार, तीनों...

Railway : धनबाद रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब के बाजारी गिरफ्तार, तीनों आरोपी हिरासत में

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Railway स्टेशन पर एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है जिसमें पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 02 के कालका छोर के पास से 31 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की हैं। इस गिरफ्तारी में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन बोतलों की कुल कीमत ₹17,820 है। इन व्यक्तियों ने अपने उत्तरदायित्व से बचने के लिए यह शराब बिहार में बेचने का विकल्प चुना था।

Railway: रेलवे स्टेशन पर हुई बड़ी गिरफ्तारी

इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों के नामों और उनके परिवार के बारे में जानकारी दी गई है। उनमें से पहला व्यक्ति गणेश कुमार है, जिनकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। उनके पिता का नाम भगवान साव है और वे बिहार के धनबाद जिले में रहते हैं। दूसरे व्यक्ति का नाम सागर सिंह है, जिनकी उम्र लगभग 21 वर्ष है। उनके पिता का नाम सुनील कुमार है और वे बिहार के पटना जिले में रहते हैं। तीसरे व्यक्ति का नाम दीपू कुमार है, जिनकी उम्र लगभग 21 वर्ष है। उनके पिता का नाम बिंदु केवट है और वे बिहार के जहानाबाद जिले में रहते हैं।

उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार साथ आरक्षी गोपाल जी मिश्रा ,आरक्षी हंसराज निषाद वर्तमान सभी रेसुब-उड़न दस्ता-धनबाद वरीय अधिकारियो के आदेशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनजर Railway मार्ग के द्वारा प्रतिबंधित सामानों के आवाजाही के रोकथाम हेतु गश्त व चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के क्रम में समय लगभग 22-10 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफोर्म स. 02 के कालका छोर पर 03 व्यक्तियो को उनके पास रखें झोला एवं पिठू बैग में रखे सामान को खोल कर दिखाने को कहने पर उन तीनो व्यक्तियों के पास रखे झोला एवं पिठू बैग में अंग्रेजी शराब मिला।

उक्त शराब के सम्बन्ध में उन तीनो व्यक्तियों से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना हीं बरामद शराब के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया तथा अपनी गलती की माफ़ी मांगते हुए बताया कि हमलोग अधिक पैसे कमाने की लालच में बिहार ले जाकर अधिक कीमत में बेचते है।

आगे पूछने पर उनतीनो व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः (1)गणेश कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पिता भगवान साव पता ग्राम+पोस्ट+थाना- कोईरी बांध झरिया थाना झरिया जिला धनबाद के पास से हैंडबैग में 08अदद सीग्राम ब्लेंडर प्राइड प्रीमियम व्हिस्की कुल क्षमता 6000ml एवं कुल कीमत ₹8400/- (2) सागर सिंह उम्र लगभग 21वर्ष पिता सुनील कुमार पता-अपोजिट नारायण भवन रोड नंबर 2 राजीव नगर फुलवारी,पटना (बिहार) के पास झोला में 04 अदद स्टर्लिंग रिजर्व ब्लैंडेड व्हिस्की जिसकी कुल क्षमता 3000ml एवं कुल कीमत ₹2960/- रुपया।

(3) दीपू कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पिता बिंदु केवट पता- महादेव बीघा पोस्ट-मांदिल थाना परसबीघा जिला-जहानाबाद(बिहार) के पिट्ठू बैग में 14 अदद Mc Dowell नंबर वन लग्जरी व्हिस्की एवं 05 अदद इंपिरियल ब्लू ब्लैंडेड ग्रैंन व्हिस्की जिसकी कुल क्षमता 7125ml एवं कुल कीमत ₹6460/- मिला।

बाद मौके पर बरामद कुल 31अदद अंग्रेजी शराब बोतल (कुल कीमत ₹17820/-) को जप्त कर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती सूचि बनाया। तत्पश्चात मौके की अन्य आवश्यक कागजी कार्यवाही उपरांत जप्त शराब एवं गिरफ्तारसुदा मुल्जिम को लेकर हम सभी रेसुब पोस्ट धनबाद आये तथा इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते एक लिखित शिकायत पत्र के साथ जप्त शराब एवं गिरफ्तारशुदा तीनो मुल्जिम को निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट धनबाद को सुपुर्द किया।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular