मिरर मीडिया : बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से झारखंड की हेमंत सरकार ने विगत दिनों में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारम्भ किया गया। बता दें कि राज्य के नौनीहालों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य और स्कूली शिक्षा के समग्र विकास के लिए झारखंड की हेमत सरकार द्वारा पहल करते हुए राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कक्षा पहली, छठी और नवमी में आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है।
जानकारी के अनुसार आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर 325 आदर्श विद्यालय और पंचायत स्तर पर 4091 आदर्श विद्यालयों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।