संवाददाता, धनबाद: जिले में भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिलेवासियों को बिना किसी बाधा के समय पर और पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
डीसी ने कहा कि पेयजल आम जनता की बुनियादी ज़रूरत है, और गर्मी के इस मौसम में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। डीसी ने यह भी बताया कि पाइपलाइन, टंकी और अन्य संसाधनों के रख-रखाव के लिए आवश्यक राशि पहले ही उपलब्ध करा दी गई है।
डीसी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी क्षेत्र में जल संकट की सूचना मिलती है, तो संबंधित एजेंसी तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर समस्या का समाधान करे। उन्होंने पेयजल से जुड़ी एजेंसियों को नियमित रूप से फील्ड में भ्रमण करने, कार्यों की प्रगति की खुद समीक्षा करने और किसी भी तरह की बाधा को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक के क्रम में डीसी ने पीएचईडी डिवीजन-1 एवं डिवीजन-2 के कार्यपालक अभियंताओं को मई, जून और जुलाई माह के लिए मासिक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने और उसकी समय-समय पर समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
इसके साथ ही डीसी ने विशेष तौर पर निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बने पदाधिकारी-कर्मचारी आवासों तथा देवियाना पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी पेयजल आपूर्ति के सुदृढ़ इंतज़ाम करने का निर्देश दिया।
डीसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले के किसी भी कोने में जल संकट की खबर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए ज़िम्मेदार एजेंसी से जवाबदेही तय की जाएगी।