गर्मी और कड़ी धूप के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए लोगों में उत्साह : टुंडी के ग्रामीण क्षेत्र में 12 बजे तक 40% वोटिंग

KK Sagar
1 Min Read

लोकतंत्र के महापर्व में क्या गर्मी और क्या कड़ी धूप! अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर ग्रामीण भी बढ़ चढ़ कर अपने हक का वोट देकर सरकार चुन रही है। बता दें कि धनबाद के टुंडी और मनिहारी इलाकों में ग्रामीण जागरूक होकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

दोपहर के करीब 12 बजे तक ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में लंबी कतार और भीड़ देखी गई है लोगों में मतदान के लिए उत्साह भी देखा गया। लिहाजा कड़ी धूप में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर केंद्र पर पहुंचे हैं और मत का प्रयोग कर रहे हैं। जानकारी दे दें कि 12 बजे तक करीब 40% मतदान हुआ हैं।

गौरतलब है कि सुरक्षित तरीके से अच्छे वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है। कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जागरूकता का यह परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग जागरूक हुए हैं और वह मुक्त वातावरण में मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....