एसआइआर प्रक्रिया में चूक बर्दाश्त नहीं, अधिकारी होंगे जवाबदेह: चुनाव आयोग

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सख्त तेवर अपनाए हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या चूक पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा।

बुधवार को कोलकाता में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने यह सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आयोग का लक्ष्य नवंबर 2025 के अंत तक पूरे राज्य में मतदाता सूची के संशोधन कार्य को पूर्ण करना है।

इस बीच चुनाव आयोग की एक टीम आज नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों का दौरा कर रही है। टीम जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर SIR प्रक्रिया की प्रगति का जायजा लेगी और फील्ड स्तर पर हो रहे कार्यों की हकीकत परखेगी।

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक कई जिलों से शिकायतें मिली थीं कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं या वैध मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने पूरे राज्य में निगरानी बढ़ा दी है।

Share This Article