Homeधनबादजांच के बाद भी दोषियों का पता लगाने में असफल रही प्रशासन,...

जांच के बाद भी दोषियों का पता लगाने में असफल रही प्रशासन, ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुआ था निरीक्षण,मामले को एक–दूसरे के ऊपर टालते दिखे अधिकारी

मिरर मीडिया : सुरूंगा व पहाड़ीगोड़ा के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में हो रहें अवैद्य खनन की शिकायत पर NGT की टीम शुक्रवार को लोदना क्षेत्र 10 में जांच करने पहुंची थी । टीम ने सेंट्रल सुरुंगा, पहाड़ीगोडा और लक्ष्मी कोलियरी के अवैध खनन स्थलों का दौरा किया था। इस दौरान सेंट्रल सुरुंगा व पहाड़ीगोड़ा में करीब 40 अवैध मुहाने पाये गए थे। जांच डीसी संदीप सिंह के नेतृत्व में एनजीटी की चार सदस्यीय द्वारा किया गया था। परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी मामले में किसी को नामजद नही किया जा सका है।
इस संबंध में अलबत्ता लोदना महाप्रबंधक बीके सिंह ने कहा है कि जिला खनन पदाधिकरी द्वारा बीसीसीएल प्रबंधन को कारवाई करने के आदेश दिए गए है।साथ जिला खनन पदाधिकारी ने बलियापुर सीओ से जमीन सत्यापित पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने आगे कहा की अंचलाधिकारी के पास कोई पत्र औपचारिक रूप से नही पहुंचा है जिसके कारण अलकडीहा ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा पा रही है।
वहीं अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि लोदना प्रबंधन की ओर से अवैध उत्खनन का सनहा दर्ज किया गया है लेकिन नामजद केस नही हुआ है।
जिस भूमि पर अवैध उत्खनन हो रहा था , उसके जमीन मालिक का पता लगाने के लिए अंचल आधिकारी से मदद की अपील की गई है। लेकिन अभी तक अंचल से रिपोर्ट नहीं आने की स्थिति में किसी को नामजद नही किया जा सकता है।
इधर, बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार का कहना है की अवैद्य खनन स्थल के जमीन मालिक की सूची उपलब्ध कराने के लिए उनके पास कोई पत्र नही आया है।

Most Popular