Table of Contents
Dhanbad में उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई का असर देखने को मिल रहा है। जिले में कई जगहों पर छापेमारी जारी है जबकि छापेमारी में देशी, विदेशी शराब सहित महुआ चुलाई शराब की भी बरामदगी हो रही है।
छापेमारी कर उत्पाद टीम ने अवैध शराब अड्डों को किया ध्वस्त
बता दें कि लोकसभा चुनाव के महज 4 दिन ही बाकी है ऐसे में लगातार टीम द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। ताज़ा मामला झरिया क्षेत्र का है। जहाँ मंगलवार की संध्या Dhanbad SDM से प्राप्त शिकायत और सुचना पर उत्पाद टीम तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट स्थित अवैध शराब अड्डों में छापेमारी कर उसे ध्वस्त कर दिया गया है।
40 लीटर महुआ चुलाई शराब जप्त : संलिप्त अभियुक्त भागने में सफल
इस दौरान समीर मोदक, मिहिर मोदक, प्रदीप मोदक, सोनू मोदक एवं बासुदेव केशरी के अवैध शराब अड्डों में छापामांरी कर लगभग 40 लीटर महुआ चुलाई शराब जप्त किया गया। बता दें कि छापामारी करने गई टीम को देखते ही संलिप्त अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।
अभियुक्तों पर कि जा रही है आगे की कार्रवाई
अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद झरिया अंचल, जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।
Also Read…..
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला