बलियापुर : सुरंगा पंचायत से संबंधित रैयतों की समस्याओं को लेकर आज अपराह्न 4 बजे बलियापुर अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और सुरंगा के रैयतों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान तीन रैयतों का मामला ‘पंजी-2’ में रसीद नहीं कटने से जुड़ा था, जिसे अंचल अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निष्पादित कर दिया। इसके अलावा रैयतों ने वंशावली प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की मांग उठाई। इस पर अंचल अधिकारी ने सुरंगा पंचायत की मुखिया से संपर्क कर ग्रामसभा द्वारा पारित वंशावली रजिस्टर की मांग की। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि रजिस्टर पहले ही अंचल कार्यालय को सौंपा जा चुका है, परंतु मौके पर वह मौजूद नहीं था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी ने तत्काल पंचायत मुखिया से बात की, जिस पर उन्होंने एक-दो दिनों के भीतर वंशावली रजिस्टर भेजने का आश्वासन दिया। अंचल अधिकारी ने कहा कि जैसे ही रजिस्टर प्राप्त होगा, सभी लाभुकों की वंशावली बीसीसीएल को भेज दी जाएगी।
बैठक में रैयतों ने बीसीसीएल की ढुलमुल नीति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल बार-बार अलग-अलग कागजात की मांग करती है जिससे रैयत भ्रमित रहते हैं। इस पर अंचल अधिकारी ने बीसीसीएल लोढ़ना के जीएम श्री ग्रिबल त्रिवेदी से फोन पर वार्ता की और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व में भी भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कागजातों की चेकलिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जो अब तक नहीं दिया गया है।
अंचल अधिकारी ने कहा कि चेकलिस्ट मिलने से रैयतों को स्पष्ट जानकारी होगी कि मुआवजे हेतु उन्हें कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने हैं, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस पर बीसीसीएल के जीएम ने दो दिनों के भीतर चेकलिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया।
बैठक में रैयतों ने यह भी बताया कि कई और रैयतों के पंजी-2 और अन्य समस्याएं लंबित हैं, जिनके समाधान हेतु आवेदन जल्द ही अंचल कार्यालय में जमा किए जाएंगे।