रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में सोमवार को जिला यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम सरवर ने की। इस दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, युवाओं को बड़ी संख्या में संगठन से जोड़ने तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश महासचिव शहजादा तलीम, प्रदेश सचिव विक्की कुमार, संगठन प्रभारी एनएसयूआई झारखंड संकेत सुमन, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष अजीत करमाली एवं एनएसयूआई रामगढ़ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस युवाओं की आवाज को मजबूती देने का सशक्त मंच है। संगठन की एकता, अनुशासन और सक्रियता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक में संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक मजबूती, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और आने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों ने रामगढ़ जिले में यूथ कांग्रेस को और अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष टिंकू खान, गुलाम जिलानी, आजाद सिंह, जियाउल अंसारी, कौसर रज़ा, विकास राय और कृष्ण कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

