नगर परिषद सिरका–अरगडा क्षेत्र में चल रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे निर्माणाधीन पीसीसी पथ का स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
निर्माण कार्य और सामग्री की जाँच
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री और कार्य की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
निर्माण कार्य की सराहना
निरीक्षण उपरांत अजमल हुसैन ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग सुजीत कुमार भगत, नगर परिषद के सहायक अभियंता वसीम अकरम, नगर परिषद के सिटी मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

