Homeराज्यJamshedpur Newsअवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन, कारोबारी फरार

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन, कारोबारी फरार

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। मौके से शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को जब्त किया। वहीं संचालक फरार होने में कामयाब रहा। बता दें कि आगामी पर्व त्यौहार के मद्देनजर जिला में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोकथाम के लिए डीसी विजया जाधव द्वारा उत्पाद विभाग को सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कोवाली थाना के सहयोग से कोवाली थाना अंतर्गत दत्तोबेड़ा में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया।

मौके पर घटनास्थल से शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्पिरिट, बना हुआ विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब व अन्य नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां बरामद कर जब्त किया गया। वहीं अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। मौके से स्पिरिट-420 लीटर, रंगीन विदेशी शराब-80 लीटर, विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब-151.215 लीटर (17 पेटी), केरामेल-1.25 लीटर, विभिन्न ब्रांड के कॉर्क-ढक्कन- 3200 पीस, QR कोड strip-500 पीस, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर्स-2000 पीस, खाली बोतल-1000 पीस बरामद किया गया।

Most Popular