काबुल में रूसी दूतावास के बाहर धमाका : दो रूसी डिप्लोमेट सहित 20 लोगों की मौत

मिरर मीडिया : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूस के दूतावास के बाहर सोमवार को हुए एक धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई। ये धमाका रूस के दूतावास के पास दारूल अमन रोड पर हुआ है। मारे गए लोगों में से 2 रूसी राजनयिक थे। इस धमाके की वजह से हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। बता दें कि यह 72 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका है। यह ब्लास्ट रूसी एंबेसी के सामने हुआ है। इस दौरान वहां अफगानी लोग वीजा के लिए कतार में खड़े थे। इस धमाके के बारे में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है।

हालांकि दूसरी तरफ एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक काबुल में रूसी दूतावास के प्रवेश द्वार के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर को दूतावास की सुरक्षा के तैनात हथियारबंद गार्डों ने पहले ही पहचान लिया और उसे गोली मार दी थी। फिर भी वह दूतावास के गेट के करीब पहुंचने में सफल रहा।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles