Homeदेशगुजरात राज्यसभा सीट से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाखिल किया नमांकन

गुजरात राज्यसभा सीट से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाखिल किया नमांकन

मिरर मीडिया : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात राज्यसभा सीट से सोमवार को अपना नमांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
बता दें कि चार पहले भी एस जयशंकर ने पहली बार गुजरात से ही राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था।
इस बार राज्यसभा के लिए नमांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। वहीं नमांकन के बाद 24 जुलाई को राज्यसभा के दसों सीट के लिए वोट डाला जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर संसद के उच्च सदन में राज्य का प्रतिनिधत्व करने का एक और मौका देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है।
वहीं इस बार कांग्रेस ने गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस के मुताबिक 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नही हैं। ज्ञातव्य है कि गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस 17 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी।

Most Popular