फर्जी एनओसी मामला : झारखंड अभिभावक महासंघ ने बड्स गार्डन स्कूल की फर्जी एनओसी को लेकर स्कूल प्रबंधन पर कि कार्रवाई की मांग

मिरर मीडिया धनबाद : बड्स गार्डन स्कूल द्वारा फर्जी एनओसी मामले में झारखंड अभिभावक महासंघ हुए एकजुट एवं स्कूल प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सभी स्कूलों के मान्यता की जांच करने का आग्रह किया गया है साथ ही बड्स गार्डन स्कूल के पर कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बर्ड्स गार्डन स्कूल विवादों में रहा है जिला स्तरीय समिति में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनका नाम डाल दिया गया था अभिभावक महासंघ के विरोध के बाद नाम हटाया गया।

वहीँ झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष मधुरेन्द्र  सिंह, प्रवक्ता रति लाल महतो एवं भाजपा नेता सह उपाध्यक्ष ने भी पूरे कार्यप्रणाली पर सवाल सवाल खड़ा करते हुए छात्रों के भविष्य की बात कही है साथ ही  अधिकारियों के ऊपर भी सवाल खड़े किए हैं।

झारखंड अभिभावक महासंघ के वक्ताओं ने कहा कि अगर जल्दी ही  कुछ निर्णय नहीं लिया गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगी किसी भी परिस्थिति में छात्रों के हित के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बहरहाल शिक्षा विभाग द्वारा 3 दिनों के स्पष्टीकरण के बाद क्या कुछ मामला सामने आता है एवं किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles