रोचक: चलान के डर से चालक ने पुतले को बनाया सहयात्री
1 min read
विदेश : अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक कार चालक ने कारपूल लेन का इस्तेमाल करने के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है।
बता दें कि अमेरिका में अधिक लोगों को एक साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से दो या दो से अधिक यात्रियों वाले वाहनों के लिए कारपूल लेन आरक्षित रहता है। इसी लेन का इस्तेमाल करने के लिए चालक ने कार की पिछली सीट पर टोपी और चश्मा पहनाकर एक आदमकद पुतले को बैठा दिया। हाइवे पर पेट्रोलिंग करने वाले एक आधिकारी की नजर जब इस असामान्य यात्री पर पड़ी तब मामले का पता चला। कार चालक पर 490 डॉलर यानी लगभग 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने इंटरनेट के माध्यम से इस घटना की जानकारी सभी को दी। इसके बाद से ही इस बात की चर्चा लोगों बीच चल रही है।