मिरर मीडिया : धनबाद में अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। गोली धर्माबान्ध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया सात नंबर में चली। इस दौरान कोयले के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी भी हुई है।
दरअसल बीती रात दो युवकों के द्वारा एक कोयला ट्रक देखे जाने के बाद मौके पर लोग पहुंचे थे। कोयला तस्करों ने उनके साथ मारपीट की है। दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि रविवार को फिर अवैध कोयला तस्करों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यहाँ कई राउंड फायरिंग भी हुई। मारपीट की घटना में कई लोग घायल भी हुए। मारपीट में घायल हुए लोगों ने धर्माबांध ओपी थाना का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
वहीं लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है। जिस कारण इलाके में लगातार मारपीट की घटना घट रही है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस के सामने यह सबकुछ होता रहा और पुलिस मुख दर्शक बनकर देखती रही।