डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला जिले के कांड़्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा बिल्डिंग धुएं से भर गया और लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। हालांकि, दुकान की ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार को पड़ोसियों की सूझबूझ से बगल की इमारत की छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुख्य सड़क पर स्थित यह दुकान लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता की है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कांड़्रा थाना पुलिस और आधुनिक पावर कंपनी को सूचना दी। आधुनिक पावर कंपनी की अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।