जमशेदपुर : जुगसलाई में अतिक्रमण करने वालों की शामत उस दौरान आ गई, जब बुधवार को जुगसलाई नगर परिषद की टीम अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने लगा। देर शाम तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान जगहों से कब्जे को हटाया गया और संबंधित लोगों पर जुर्माना किया गया।

बता दें कि जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड जुगसलाई मे दुकानदारों के द्वारा सड़को पर अपने दुकानों की सामग्रियों को दुकान से बाहर निकल कर रोड व नालियों पर अतिक्रमण करने के कारण नगर परिषद द्वारा जुर्माना वसूला गया।

साथ ही साथ ट्रेड लाइसेंस और सिंगल यूज़ प्लास्टिक की भी जांच की गई। कुल मिलाकर 11,100 रुपये की राशि जुर्माना के रूप मे उनसे लिया गया। इस अभियान में नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह एवम राजेन्द्र कुमार ,प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर बसूलक हितनारायन सिंह व सुधीर कुमार सिंह,गुहरक्षक संतोष कुमार यादव सुपरवाइजर सहेन्दर सिंह, मंजीत सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान उपस्थित थे।